Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dunki: #AskSrk फैंस ने पूछा सवालों के जवाब कौन देता है? बादशाह ने दिया मजेदार जवाब

Dunki: #AskSrk फैंस ने पूछा सवालों के जवाब कौन देता है? बादशाह ने दिया मजेदार जवाब

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान समय-समय पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने चाहनेवालों से जुड़कर उनके साथ सवाल जवाब करते रहते हैं. हालांकि शाहरुख के जवाब इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें वायरल होने में बिलकुल भी समय नहीं लगता. हालांकि इसके पीछे उनकी इंटरनेट मीडिया टीम भी होती है. जिसका […]

Dunki: #AskSrk
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 10:37:27 IST

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान समय-समय पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने चाहनेवालों से जुड़कर उनके साथ सवाल जवाब करते रहते हैं. हालांकि शाहरुख के जवाब इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें वायरल होने में बिलकुल भी समय नहीं लगता. हालांकि इसके पीछे उनकी इंटरनेट मीडिया टीम भी होती है. जिसका खुलासा शाहरुख ने स्वयं किया है.

Dunki:#asksrk में प्रशंसकों के सवालों के जवाब कौन देता है? फैन के इस सवाल  का शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब - Dunki Star Shah Rukh Khan Clarifies Whether  He Personally Replies To

बादशाह ने कहा

बता दें कि अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत दौरान उन्होंने इस बारे में कहा कि ‘मुझसे इस बारे में बहुत-से लोग सवाल पूछते हैं कि क्या आस्क एसआरके के दौरान मेरी टीम जवाब देती है या नहीं. तो बता दूं कि सारे जवाब मैं ही देता हूं, और हां निश्चित समय पर जब बात मेरे काम की होती है, तो मैं अपनी टीम की भी मदद लेता हूं और उनसे कुछ लिखने के लिए कहता हूं, लेकिन सिर्फ तभी ही जब बात मेरी फिल्म के बारे में हो.

फिल्म जल्द ही देगी दस्तक

अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की बात करें, तो ये फिल्म 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी मुख्या किरदारों में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है.

Sunday Box Office: वीकएंड में बढ़ी 12वीं फेल और ‘लियो’ की कमाई, जानिए कैसा है बाकी फिल्मों का हाल