मुंबई: फ़िल्मी दुनिया के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान समय-समय पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने चाहनेवालों से जुड़कर उनके साथ सवाल जवाब करते रहते हैं. हालांकि शाहरुख के जवाब इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें वायरल होने में बिलकुल भी समय नहीं लगता. हालांकि इसके पीछे उनकी इंटरनेट मीडिया टीम भी होती है. जिसका खुलासा शाहरुख ने स्वयं किया है.
बता दें कि अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत दौरान उन्होंने इस बारे में कहा कि ‘मुझसे इस बारे में बहुत-से लोग सवाल पूछते हैं कि क्या आस्क एसआरके के दौरान मेरी टीम जवाब देती है या नहीं. तो बता दूं कि सारे जवाब मैं ही देता हूं, और हां निश्चित समय पर जब बात मेरे काम की होती है, तो मैं अपनी टीम की भी मदद लेता हूं और उनसे कुछ लिखने के लिए कहता हूं, लेकिन सिर्फ तभी ही जब बात मेरी फिल्म के बारे में हो.
अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ की बात करें, तो ये फिल्म 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी मुख्या किरदारों में नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है.
Sunday Box Office: वीकएंड में बढ़ी 12वीं फेल और ‘लियो’ की कमाई, जानिए कैसा है बाकी फिल्मों का हाल