Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग से पहले नक्सलियों की साजिश, IED ब्लास्ट में दो जवान और दो मतदान कर्मी घायल

Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग से पहले नक्सलियों की साजिश, IED ब्लास्ट में दो जवान और दो मतदान कर्मी घायल

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाना शुरु कर दिया है। पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में सोमवार 6 नवंबर को नक्सलियों ने आईईडी(IED) ब्लास्ट किया। इस धमाके की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए हैं। […]

Chhattisgarh Election 2023: वोटिंग से पहले नक्सलियों की साजिश, IED ब्लास्ट में दो जवान और दो मतदान कर्मी घायल
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2023 18:48:23 IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाना शुरु कर दिया है। पखांजुर क्षेत्र के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में सोमवार 6 नवंबर को नक्सलियों ने आईईडी(IED) ब्लास्ट किया। इस धमाके की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो जवान और दो मतदान कर्मी शामिल थे।

ब्लास्ट में 4 लोग हुए घायल

दरअसल बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के मतदान दल के 4 टीम को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी, तभी रेंगागोंदी के पास शाम के करीब 4 बजे प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गई।

खबरों के मुताबिक, घायलों में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के 02 कर्मचारी शामिल हैं। साथ ही आईईडी(IED) बम को निष्क्रिय करते हुए आईटीबीपी का एक जवान भी घायल हो गया है।

घायलों का इलाज छोटेबेठिया में चल रहा है, जहां स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि मतदान दल और जवानों की टीम रेंगागोंदी मतदान केंद्र पर सुरक्षित पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: SUPREME COURT : स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी पैड मामले की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में टली

नक्सली करते हैं चुनाव का बहिष्कार

गौरतलब है कि 7 नवंबर को बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर दो स्लॉट में वोटिंग होने वाली है। ये सभी 12 सीटें नक्सल प्रभावित इलाके हैं और नक्सली हमेशा से इन इलाकों में चुनाव के बहिष्कार करते हैं। इस बार भी चुनाव से कई दिन पहले ही नक्सली बस्तर संभाग के अलग-अलग जगहों पर चुनाव के बहिष्कार के पर्चे लगा चुके हैं।