Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

नई दिल्ली। Telangana Election 2023: तेलंगाना में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशयों की अपनी चौथी लिस्ट मंगलवार (7 नवंबर) को जारी कर दी है। बता दें कि चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि भाजपा अबतक कुल 99 […]

BJP
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2023 13:40:09 IST

नई दिल्ली। Telangana Election 2023: तेलंगाना में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रत्याशयों की अपनी चौथी लिस्ट मंगलवार (7 नवंबर) को जारी कर दी है। बता दें कि चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। बता दें कि भाजपा अबतक कुल 99 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

किसे मिला मौका?

भाजपा की चौथी लिस्ट के अनुसार, चेन्नूर (एससी) सीट से दुर्गम अशोक को, येल्लारेड्डी सीट से वेद्दापल्ली सुभाष रेड्डी को, विकाराबाद (एससी) सीट से पेद्दिनती नवीन कुमार को, कोडांगल सीट से बंटू रमेश कुमार को, गदावल सीट से बोया शिवा को, मिरयालगुडा सीट से सैडिनेनी श्रीनिवास को, वेमुलावाड़ा से तुला उमा को, हुस्नाबाद से बोम्मा श्रीराम चक्रवर्ती को, सिद्दीपेट सीट से दूडी श्रीकांत रेड्डी, मुनुगोडे सीट से चालमल्ला कृष्ण रेड्डी को, नकरेकल (एससी) सीट से नाकरेकांति मोगुलैया को और मुलुग (एसटी) सीट से अजमीरा प्रह्लाद नाइक को उम्मीदवार बनाया गया है।

कब है चुनाव?

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। वर्तमान में यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है और के. चंद्रशेखर राव यहां के मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि BJP ने पिछले चुनाव में केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी।