Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Animal: यूएसए में सबसे बड़ी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘एनिमल’, रणबीर और रश्मिका को मिले 888 स्क्रीन्स

Animal: यूएसए में सबसे बड़ी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ‘एनिमल’, रणबीर और रश्मिका को मिले 888 स्क्रीन्स

मुंबई: एक्टर्स रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शको बेहद इंतजार हैं. हालांकि हर गुजरते दिन के साथ ‘एनिमल’ के बारे में सुर्खिया तेज होती जा रही है. बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने […]

Animal
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2023 09:51:56 IST

मुंबई: एक्टर्स रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शको बेहद इंतजार हैं. हालांकि हर गुजरते दिन के साथ ‘एनिमल’ के बारे में सुर्खिया तेज होती जा रही है. बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है. हालांकि अब फिल्म से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है और ये हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर के लिए एक वैश्विक उपलब्धि भी हो सकती है.

फिल्म को मिले 888 स्क्रीन्स

Ranbir Kapoor reduces Fee for Animal Star cast Charges Anil Kapoor Bobby Deol Rashmika Mandanna Salary रणबीर कपूर ने घटाई फीस, जानिए बॉबी देओल-रश्मिका समेत 'एनिमल' के स्टार्स की सैलेरी ...

फिल्म को उत्तरी अमेरिका में 888 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं, और ये संख्या ‘जवान’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी कई अन्य बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से भी बड़ी है. हालांकि फिल्म ‘जवान’ को अमेरिका में 850 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. जबकि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को 810 स्क्रीन्स मिली थीं और संयुक्त राज्य अमेरिका में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने के साथ ‘एनिमल’ इतनी बड़ी रिलीज पाने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बन गई है. बता दें कि फिल्म ने अपने प्री-टीजर और टीजर से बहुत धूम मचा दी है, और इसके गानों ने फैंस को दीवाना बना दिया है, और अब ट्रेलर का भी बेहद इंतजार है. फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर की भूमिका ने उत्सुकता पैदा कर दी है और खलनायक के रूप में बॉबी देओल के नए लुक ने दर्शकों को बहुत उत्सुक कर दिया है.

इसके अलावा रोंगटे खड़े कर देने वाले टीजर के साथ फैंस के टीम द्वारा जारी किए जाने वाले ‘एनिमल’ के ट्रेलर का बेहद से इंतजार करते नज़र रहे हैं. ख़बरों के मुताबिक फिल्म ‘एनिमल’ के ट्रेलर रिलीज की तारीख दिवाली समारोह पर सामने आ सकती है. बता दें कि दिवाली उत्सव खत्म होने के ठीक बाद 18 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने की पूरी उम्मीद है.

Honey-Shalini: हनी सिंह और शालिनी तलवार का हुआ तलाक, शादी के 12 साल बाद राहें हुईं अलग