Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Politics: 28 नवंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र

UP Politics: 28 नवंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान योगी (Yogi Adityanath) सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। क्या है शेड्यूल? विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 […]

उत्तर प्रदेश, राज्यसभा, बीजेपी, समाजवादी पार्टी, विधायक, यूपी, प्रीति महापात्रा, गुजरात, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, केशव मौर्य, प्रमोद तिवारी
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 10:12:35 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 28 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान योगी (Yogi Adityanath) सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी।

क्या है शेड्यूल?

विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा। सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए अनुपूरक बजट 40 से 50 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है, ताकि चुनाव से पहले तमाम योजनाओं व विकास परियोजनाओं को तेजी से बढ़ाया जा सके। 30 को बजट पारित करवाने के साथ ही सत्र के दौरान कई विधेयकों और अध्यादेशों को भी पास कराया जाएगा। अनुपूरक बजट के लिए 29 को ही सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हो सकती है।

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज

बता दें कि इन दिनों यूपी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा भी तेज है। खबरों के अनुसार, आगामी 3 दिसंबर के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की है। जिसके बाद विस्तार की अटकलें सलगाई जा रही हैं। चर्चा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ कुछ अन्य नेताओं को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।