Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Ludhiana: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लपटों में सब कुछ राख

Ludhiana: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लपटों में सब कुछ राख

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना के मंगली नीची गांव में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस बात की खबर मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास करने में दमकल की गाड़ियां लगी हैं, लेकिन आग की लपटों ने फैक्ट्री को अपने चपेटे […]

Major fire in plastic factory
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2023 07:52:01 IST

चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना के मंगली नीची गांव में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस बात की खबर मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास करने में दमकल की गाड़ियां लगी हैं, लेकिन आग की लपटों ने फैक्ट्री को अपने चपेटे में ले लिया है. हालांकि इस बात का अभी पता नहीं चला है कि आग किस वदह से लगी है और इसमें कितना नुकसान अभी तक हुआ है।

पॉलिथीन पेंट करने वाली फैक्ट्री में लगी आग

आपको बता दें कि पांच महीने पहले नीची मंगली इलाके की पॉलिथीन पेंट करने वाली फैक्ट्री में भी आग लगी थी. इस गोदाम में ड्रमों में थिनर और केमिकल रखा होने के कारण आग तेजी से फैली और तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर तक आ पहुंची. आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब दो घंटे की मशक्कत लगी थी।

हावड़ा के गोदाम में लगी आग

वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में 10 नवंबर को एक गोदाम में आग लग गई थी. इसमें दमकल की टीम द्वारा आग बुझाने की कोशिश के दौरान गोदाम से घने काले धुएं का गुबार निकल रहे थे. यह गोदाम शहर के शिबपुर फोर्सा रोड इलाके में एक पेट्रोल पंप के कुछ दूर हटकर स्थित है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद थी।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन