Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामलें की एफआईआर दर्ज, एसआईटी गठित

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामलें की एफआईआर दर्ज, एसआईटी गठित

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। रिपोर्ट में आईटी एक्ट की धाराएं भी […]

Rashmika Mandanna
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2023 11:32:11 IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली साइबर क्राइम यूनिट स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। रिपोर्ट में आईटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।

दर्ज की गई एफआईआर

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया उठ रहे बवाल के बाद अब दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुए रश्मिका मंदाना के इस वीडियो के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है इन लोगों के खिलाफ कई सेक्शंस के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस जांच जारी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी के लिए सजा) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले दिन में, दिल्ली महिला आयोग ने वीडियो के संबंध में सिटी पुलिस को नोटिस भेजा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।