Inkhabar

Instagram में नहीं मिलें लाइक, तो अपनाइए कुछ Technique

नई दिल्ली .आज के दौर में फोटो शेयर करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया पर कई विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है, ‘इंस्टाग्राम’. यह लोगों के लिए अपनी लाइफ से जुड़ी हर पल को शेयर करने अच्छा विकल्प है. लेकिन सोचिए अगर आपकी इन फोटों को देखने के लिए ही कोई नहीं […]

Instagram
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2015 08:13:44 IST
नई दिल्ली .आज के दौर में फोटो शेयर करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया पर कई विकल्प मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है, ‘इंस्टाग्राम’. यह लोगों के लिए अपनी लाइफ से जुड़ी हर पल को शेयर करने अच्छा विकल्प है. लेकिन सोचिए अगर आपकी इन फोटों को देखने के लिए ही कोई नहीं हो तो? इसलिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ ट्रिक्स अपना कर आप अपने फोटो को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
 
  • हैश टैग्स का इस्तेमाल करें. 
  • लाइक करें. टारगेट ऑडियंस को ध्यान में उनकी रुचि से जुड़े फोटो को लाइक करें. 
  • किसी भी प्रोमोशनल कॉन्टेस्ट को लेकर आप फोटो शेयर कर सकते हैं. इससे फॉलोअर बढ़ने की संभावना रहती है.
  • अपने प्रोफाइल को दूसरे सोशल साईट्स पर जोड़े.
  • दूसरों की भी फोटो लाइक करें.
  • फेमस हैशटैग्स का इस्तेमाल करिए. इससे आपके फोटो सर्च में आएंगे.
  • जब आपके यूजर्स ज्यादा एक्टिव रहें. तभी आप भी अपने अकाउंट में एक्टिव रहें.
  • बेहतरीन फोटो का कोई विकल्प नहीं. इसलिए यूं ही क्लिक के अलावा कुछ मजबूत फोटो लें.

Tags