Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger 3: ‘टाइगर 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भाईजान दिखे शानदार अंदाज में, ये सेलेब्स भी हुए शामिल

Tiger 3: ‘टाइगर 3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भाईजान दिखे शानदार अंदाज में, ये सेलेब्स भी हुए शामिल

नई दिल्लीः सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी है। हाल ही में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर भाईजान हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे।   संबंधित […]

Tiger 3: 'टाइगर 3' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भाईजान दिखे शानदार अंदाज में, ये सेलेब्स भी हुए शामिल
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2023 07:47:01 IST

नई दिल्लीः सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी है। हाल ही में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर भाईजान हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे।Tiger 3 Special screening salman Khan alvira agnihotri atul agnihotri aayush sharma also reached in event

 

ये सितारे भी आये नजर

एक वीडियो में अभिनेता को अपने वर्ग और सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा गया था। अपनी शानदार लग्जरी कार की अगली सीट पर बैठे सलमान काली शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर अतुल अग्निहोत्री और सलमान की बहन अलवीरा को भी देखा गया। इसके अलावा इवेंट में अभिनेता और सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर।

Tiger 3 Special screening salman Khan alvira agnihotri atul agnihotri aayush sharma also reached in event
‘टाइगर 3’ में दिखेंगे ये कलाकार

बता दें, की ‘टाइगर 3’ आज सिनेमाघरों में दस्तक देगी। स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त देखने के लिए हर कोई बेसब्र है। सलमान की इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के अलावा रेवती, आशुतोष राणा, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, रणवीर शौरी और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे हैं।खबरों के मुताबिक मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान को पठान और ऋतिक रोशन को मेजर कबीर धालीवाल के रूप में कैमियो करते हुए लोग देख सकेंगे।