नई दिल्लीः सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी है। हाल ही में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर भाईजान हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे।
एक वीडियो में अभिनेता को अपने वर्ग और सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा गया था। अपनी शानदार लग्जरी कार की अगली सीट पर बैठे सलमान काली शर्ट पहने हुए दिखाई दिए। इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर अतुल अग्निहोत्री और सलमान की बहन अलवीरा को भी देखा गया। इसके अलावा इवेंट में अभिनेता और सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर।
बता दें, की ‘टाइगर 3’ आज सिनेमाघरों में दस्तक देगी। स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त देखने के लिए हर कोई बेसब्र है। सलमान की इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के अलावा रेवती, आशुतोष राणा, रिद्धि डोगरा, विशाल जेठवा, रणवीर शौरी और कई अन्य कलाकार नजर आएंगे हैं।खबरों के मुताबिक मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान को पठान और ऋतिक रोशन को मेजर कबीर धालीवाल के रूप में कैमियो करते हुए लोग देख सकेंगे।