Inkhabar

जानिए, खुशबू और स्वाद से अलग भी होते हैं हींग के कई फायदे

आपको पता है कि हींग को खाने में डालने से अच्छी खुशबू और स्वाद आता है पर क्या आप ये जानते है कि हींग के कई और फायदे भी है. हींग के और भी कई फायदें हैं जो शायद कुछ ही लोगों को पता होंगे. हींग कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद माना जाता है.

asafoetida benefit
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2015 10:49:57 IST
नई दिल्ली. आपको पता है कि हींग को खाने में डालने से अच्छी खुशबू और स्वाद आता है पर क्या आप ये जानते है कि हींग के कई और फायदे भी है जो शायद कुछ ही लोगों को पता होंगे. हींग कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद माना जाता है.
 
हींग अपच, पेट दर्द, जी मिचलाना, दांत दर्द में बहुत फायदेमंद है अगर आप इन सब बीमारियों से परेशान है तो हींग को थोड़े गुन-गुने पानी से एक चुटकी लेने से इनमें आराम मिलता है. थोडी सी हींग पीसकर पानी में घोल लें और शीशी में भर लें. इसे सूंघने से सर्दी-जुकाम, सिर का भारीपन और दर्द में आराम मिलता है.
 
पीठ, गले और सीने पर पानी का लेप करने से खांसी, कफ, निमोनिया और शांश लेने में आराम मिलता है. हींग सूंघने से जुकाम से बंद हुई नाक खुल जाती है. जोडों के दर्द में इसका नियमित सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है. हींग बिच्छू, बर्र के जहरीले प्रभाव और जलन को कम करने में भी काम आता है. 
 

Tags