Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Chhhat Puja Kharna Wishes: छठ पूजा का आज दूसरा दिन, ऐसे दें लोगों को खरना की बधाई

Chhhat Puja Kharna Wishes: छठ पूजा का आज दूसरा दिन, ऐसे दें लोगों को खरना की बधाई

नई दिल्लीः आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज खरना मनाया जाएगा। इस दिन व्रती सुबह से व्रत रखते हैं और शाम के समय छठी मैया के लिए पूजा का प्रसाद तैयार किया जाता है। इसके बाद खीर का प्रसाद व्रती ग्रहण करते हैं और फिर निर्जला उपवास शुरू हो जाता है। छठ […]

Chhhat Puja Kharna Wishes: छठ पूजा का आज दूसरा दिन, ऐसे दें लोगों को खरना की बधाई
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2023 10:15:26 IST

नई दिल्लीः आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है और आज खरना मनाया जाएगा। इस दिन व्रती सुबह से व्रत रखते हैं और शाम के समय छठी मैया के लिए पूजा का प्रसाद तैयार किया जाता है। इसके बाद खीर का प्रसाद व्रती ग्रहण करते हैं और फिर निर्जला उपवास शुरू हो जाता है।

छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक उपवास किया जाता हैं और शाम के समय भोजन करते हैं। खरना में खीर के साथ दूध और चावल से तैयार किया गया पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी भी तैयार की जाती हैं। इसके साथ ही छठ का प्रमुख प्रसाद ठेकुआ भी तैयार किया जाता है। खरना वाले दिन व्रतधारी मानसिक तौर पर निर्जला उपवास के लिए तैयार होते हैं और इस पूरे व्रत में शुद्धता बहुत महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं खरना का महत्व जानिए इस दिन अपनों को कैसे दे सकते है खरना की शुभकामनाएं।

छठ पूजा और खरना की इस तरह दें शुभकामनाएं

छठ पर्व और खरना आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए आपके घर को सुख-समृद्धि, से भर दे छठ पूजा व खरना की शुभकामनाएं

खुशियों का अवसर आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है, खेत खलिहान, धन और धान, यूं ही बनी रहे हमारी शान.
खरना और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ गुण की खीर बना कर छठी मैया के गुण गाओ जय छठी मैया खरना की बहुत बधाई

सूर्य देव को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें, छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर, आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें प्रेम करें . खरना की हार्दिक शुभकामनाएं

घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमस्कार आओ मिलकर मनाएं छठ का पर्व और उल्लास से भरें अपना मन जय छठी मैया खरना की बधाई

यह भी पढ़ें – Shah Rukh Khan-David Beckham: शाह रुख खान ने डेविड बेकहम संग साझा की तस्वीर, फुटबॉलर को अभिनेता ने दिया मशवरा