Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पश्चिम बंगाल: फ्लैट में परिवार के चार लोगों के सड़े-गले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल: फ्लैट में परिवार के चार लोगों के सड़े-गले शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में 19 नवंबर को एक परिवार के चार सदस्यों के सड़े-गले शव उनके ही फ्लैट में पाए गए. इस बात की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मचा है. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के […]

Dead body found in flat
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2023 09:23:06 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में 19 नवंबर को एक परिवार के चार सदस्यों के सड़े-गले शव उनके ही फ्लैट में पाए गए. इस बात की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मचा है. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 52 वर्षीय कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर , उनकी 40 वर्षीय पत्नी देबाश्री कर्माकर, 17 वर्षीय बेटी देबलीना और 8 वर्षीय बेटे उत्साह के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत खरदह इलाके में एम.एस.मुखर्जी मार्ग पर स्थित एक बंद अपार्टमेंट में शव मिले है. इस मामले में पुलिस को शक है कि व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को जहर देने के बाद खुदकुशी कर ली।

छत से लटका हुआ मिला शव

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का शव छत से लटका हुआ मिला, जबकि 3 अन्य शव फ्लैट में अलग-अलग जगहों से मिले है. उन्होंने आगे कहा कि घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें व्यक्ति ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का संबंध विवाहेतर था और इसी वजह से वह सहन नहीं कर सका. उसने इसलिए यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन