Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Lakhisarai News: अर्घ्य देकर वापस घर लौट एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

Lakhisarai News: अर्घ्य देकर वापस घर लौट एक ही परिवार के 6 लोगों को मारी गोली, 2 की मौत

पटना: बिहार के लखीसराय में आज सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं मरने वाले दोनों भाई थे. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम घर से थोड़ी […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2023 10:55:00 IST

पटना: बिहार के लखीसराय में आज सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं मरने वाले दोनों भाई थे. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम घर से थोड़ी ही दूरी पर दिया गया है. ये सभी लोग छठ घाट पर अर्घ्य देकर वापस घर लौट रहे थे तभी बदमाश युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।

पंजाबी मोहल्ले की घटना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में यह घटना हुई है. जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों में दोनों मृतकों की पत्नी, बहन और पिता शामिल हैं जिसकी हालत अभी गंभीर है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है. घटना के बाद आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया है।

घायलों को रेफर किया गया है पीएमसीएच

वहीं मृतकों की पहचान राजनंदन कुमार और चंदन कुमार के रूप में की गई है. घायलों की पहचान लवली और प्रीति के रूप में हुई है जो मृतकों की पत्नी हैं. इसके अलावा घायलों में मृतकों के पिता शशि भूषण कुमार और बहन लवली कुमारी शामिल हैं और इन सभी को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन