Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP Election 2023: भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वोटिंग

MP Election 2023: भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वोटिंग

MP Election Re-polling 2023: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर मंगलवार को दोबारा मतदान किया जा रहा है. पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे खत्म होगा। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान […]

Re-polling on Ater assembly seat
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2023 11:31:08 IST

MP Election Re-polling 2023: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर मंगलवार को दोबारा मतदान किया जा रहा है. पुनर्मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे खत्म होगा।

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशूपुरा नंबर-3 पर 21 नवंबर को सुबह सात बजे से पुनर्मतदान शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे खत्म होगा. वहीं पुनर्मतदान के लिए मतदान केंद्र पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. मतदान केंद्र समेत आसपास के इलाके में भी पुलिस की तैनाती की गई है. आपको बता दें कि किशुपुरा के इस क्रेद्र पर 567 पुरुष मतदाता और 536 महिला मतदाता अपने मत का आज इस्तेमाल करेंगे।

वीडियो वायरल के बाद पुनर्मतदान

17 नवंबर को मध्य प्रदेश में जब लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा था, तब भिंड जिले के अटेर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर विवाद हो गया था जिसके चलते चुनाव आयोग से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया ने रीपोल कराने की मांग की थी. दरअसल कुछ लोगों ने 17 नवंबर को यहां किशुपुरा में संबंधित मतदेय केंद्र पर मतदान के दौरान वीडियो बनाया था, जिसके बाद वायरल कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनर्मतदान का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन