Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Delhi News: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष को EC ने भेजा कारण बताओ नोटिस, आप ने की थी शिकायत

Delhi News: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष को EC ने भेजा कारण बताओ नोटिस, आप ने की थी शिकायत

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने दिल्ली(Delhi News) के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके कथित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सचदेवा को ये नोटिस जारी किया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन से केजरीवाल […]

virendra sachdeva
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2023 08:56:55 IST

नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने दिल्ली(Delhi News) के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके कथित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सचदेवा को ये नोटिस जारी किया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन से केजरीवाल की छवि खराब किए जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है।

आयोग से मिले थे आप के प्रतिनिधि

आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को इलेक्शन कमीशन से मुलाकात की थी। मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि पहला दरवाजा चुनाव आयोग का होता है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेगा।

चड्ढा ने की थी कार्रवाई की मांग

उन्होंने आगे कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, आईपीसी की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन किया गया है। इस उल्लंघन के संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं

राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं के साथ पड़ोसी राज्यों से पराली का धुआं भी आ रहा है। साथ ही, अन्य कारणों से भी स्थिति और गंभीर हो रही है। ऐसे में अगले छह दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से राहत की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।