Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Government School: ओडिशा में कक्षा 4 के छात्र की उठक-बैठक कराने के बाद हुई मौत

Government School: ओडिशा में कक्षा 4 के छात्र की उठक-बैठक कराने के बाद हुई मौत

नई दिल्ली: ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल(Government School) में कक्षा चार के एक छात्र की मंगलवार को उस समय मौत हो गई जब एक शिक्षक ने उसे कथित तौर पर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया। बता दें कि रुद्र नारायण सेठी, ओरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र […]

Government School: Class 4 student in Odisha dies after being made to do sit-ups
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2023 19:54:04 IST

नई दिल्ली: ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल(Government School) में कक्षा चार के एक छात्र की मंगलवार को उस समय मौत हो गई जब एक शिक्षक ने उसे कथित तौर पर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया। बता दें कि रुद्र नारायण सेठी, ओरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था। मंगलवार को दस वर्षीय छात्र को तीन बजे कक्षा समय के दौरान स्कूल परिसर में चार साथी छात्रों के साथ खेलते देखा गया। एक शिक्षक ने उन्हें देखा और सजा के रूप में उन्हें उठक-बैठक करने का आदेश दिया।

डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

जानकारी के मुताबिक उस दौरान रुद्र गिर गया और उसके माता-पिता, जो पास के रसूलपुर काले के ओरली गाँव के निवासी हैं, उनको घटना के बारे में तुरंत सूचित किया गया। उसके माता-पिता और शिक्षक द्वारा पास के सामुदायिक केंद्र ले जाया गया और वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अंत में मंगलवार रात कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने रुद्र को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जांच जारी हैं

रसूलपुर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नीलांबर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा, अगर हमें औपचारिक शिकायत मिलती है तो हम जांच शुरू करेंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे। रसूलपुर के सहायक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवंजन पति ने स्कूल(Government School) का दौरा किया और घटना की जांच शुरू की..

यह भी पढ़े: Positive News: फेफड़े लेकर जा रही सर्जन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, फिर भी बचाई मरीज की जान