Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डीपफेक पर नकेल कसने की तैयारी, सरकार की सोशल मीडिया कंपनियों के साथ आज मीटिंग

डीपफेक पर नकेल कसने की तैयारी, सरकार की सोशल मीडिया कंपनियों के साथ आज मीटिंग

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों के साथ आज एक मीटिंग बुलाई है. यह कदम तकनीक के दुरुपयोग पर चिंताओं और डीपफेक पर नकेल कसने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को प्रोत्साहित करने के संबंध में सरकार के संकल्प को दिखाता है। […]

deepfake technology
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2023 10:03:06 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक के मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों के साथ आज एक मीटिंग बुलाई है. यह कदम तकनीक के दुरुपयोग पर चिंताओं और डीपफेक पर नकेल कसने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को प्रोत्साहित करने के संबंध में सरकार के संकल्प को दिखाता है।

क्या है डीपफेक तकनीक?

डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए किसी विडियो या तस्वीर में मौजूद व्यक्ति के स्थान पर किसी दूसरे को दिखा दिया जाता है. इसमें इतनी समानता होती है कि असली और नकली में पता नहीं चलता है।

बॉलीवुड के लोग बने थे निशाना

बॉलीवुड के कई कलाकारों को हाल ही में निशाना बनाने वाले कई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गए थे. इसी बात को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. वहीं नकली सामग्री बनाने के मामले में कई सवाल खड़े हो गए।

बड़े संकट का कारण बन सकता है डीपफेक

पिछले शुक्रवार को पीएम मोदी ने आगाह किया था कि डीपफेक बड़े संकट का कारण बन सकता है और समाज में असंतोष उत्पन्न कर सकता है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन