Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्लीः 350 रुपये लूटने से पहले 60 बार मारा चाकू, हत्या करके नाचने लगा आरोपी

दिल्लीः 350 रुपये लूटने से पहले 60 बार मारा चाकू, हत्या करके नाचने लगा आरोपी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां नाबालिग लड़के को चाकू मारकर एक युवक ने हत्या कर दी. वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. बताया जा रहा है कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाने की यह घटना है. आरोपित लड़के को पुलिस ने […]

delhi crime news
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2023 10:51:26 IST

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां नाबालिग लड़के को चाकू मारकर एक युवक ने हत्या कर दी. वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. बताया जा रहा है कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाने की यह घटना है. आरोपित लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने इस हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार इस हत्या के पीछे का कारण लूटपाट है. आरोपी ने सबसे पहले पीड़ित का मुंह दबाया और जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी ने उससे 350 रुपये लूटने से पहले उसपर कई बार चाकू से वार किया. आरोपी ने पीड़ित पर 60 से अधिक बार चाकू से वार किए. इसके बाद पीड़ित को जीटीबी हॉस्पिटस ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार पीड़ित 17 साल का है जो जाफराबाद निवासी था. मृतक और आरोपी दोनों एक ही समुदाय से हैं।

वहीं सीसीटीवी में आरोपी दूसरे लड़के को बुरी तरह से चाकू मार रहा है. इस दौरान जब लोग उसे रोकने की कोशिश करने के लिए आवाज लगाते हैं तो उन्हें भी वह डरा रहा है. इसके बद फिर आरोपी चाकू मारता है. इसके अलावा पीड़ित बच्चे की शरीर में आरोपी बुरी तरह से चाकू से हमला कर रहा है और आरोपी वहीं पर नाच रहा है. इसके बाद मृतक को घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन