Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan: शाहरुख के कैमियो पर सलमान ने दी प्रतिक्रिया, जानें ‘टाइगर और पठान’ की जोड़ी पर भाईजान ने क्या कहा?

Salman Khan: शाहरुख के कैमियो पर सलमान ने दी प्रतिक्रिया, जानें ‘टाइगर और पठान’ की जोड़ी पर भाईजान ने क्या कहा?

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी दो सुपरस्टार्स पर्दे पर एक साथ आते हैं तो धूम मच जाता है. हालांकि फिल्म के घोषणा से लेकर बॉक्स ऑफिस रिलीज तक फैंस का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाता है, और ये दो सुपरस्टार्स जब एक्टर्स सलमान और शाहरुख हों तो कहना ही क्या है. जिस दिन ये […]

Salman Khan:
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 08:28:13 IST

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी दो सुपरस्टार्स पर्दे पर एक साथ आते हैं तो धूम मच जाता है. हालांकि फिल्म के घोषणा से लेकर बॉक्स ऑफिस रिलीज तक फैंस का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जाता है, और ये दो सुपरस्टार्स जब एक्टर्स सलमान और शाहरुख हों तो कहना ही क्या है. जिस दिन ये रिपोर्ट सामने आई थी कि सलमान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं, उसी दिन से दर्शकों के मन में दोनों को एक साथ देखने का उत्साह काफी बढ़ गया था. बता दें कि दोनों की जोड़ी इस समय ‘टाइगर 3’ के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

भाईजान ने कहा……

अभिनेता सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में ये बताया कि दोनों ने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया है. बता दें कि सलमान खान के मुताबिक जब वो और शाहरुख खान के साथ पर्दे पर आते हैं, तो बॉक्स ऑफिस में उत्साह होता है और इतना ही नहीं अभिनेता का मानना है कि दोनों की जोड़ी की तुलना ‘शोले’ के ‘जय और वीरू’ से की जा सकती है. दरअसल अभिनेता ने आगे कहा कि ‘फैंस करण अर्जुन से हमारे इतिहास को जानते हैं. वो हमेशा हमें पसंद करते हैं. बता दें कि उनकी और मेरी बहुत मजबूत फैन-फॉलोइंग है और जब हम एक साथ आते हैं, तो ये ऐतिहासिक होता है. हालांकि हमारे द्वारा टाइगर और पठान में किए गए कैमियो की ही इतनी चर्चा हो रही है कि कुछ लोग तो हमारी तुलना जय और वीरू से कर रहे हैं कि वो जय हैं और मैं वीरू हूं.’

Salman Khan Opens Up About Pathaan's Success and Refuses to Take Credit -  Bollywood Mascot
हालांकि ये पहली बार नहीं जब दोनों सितारों को एक साथ पर्दे पर देखा गया है. बता दें कि इससे पहले शाहरुख और सलमान की जोड़ी ‘करण अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘जीरो’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम करते देखा गया है. दरअसल इस फिल्म में टाइगर और जोया की टक्कर एक्स आईएसआई एजेंट आतिश से होती है, और ये किरदार इमरान हाशमी के द्वारा निभाया गया है.

Dhoom 2: ऋतिक ने ‘धूम 2’ में आर्यन सिंह के किरदार के बारे में किया खुलासा