Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पत्रकार सौम्या स्वामीनाथन मर्डर केस में 5 दोषियों को आज सजा सुनाएगी अदालत

दिल्ली पत्रकार सौम्या स्वामीनाथन मर्डर केस में 5 दोषियों को आज सजा सुनाएगी अदालत

नई दिल्ली: दिल्ली की महिला टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्‍याकांड के मामले में अदालत आज सजा सुनाएगी. बता दें कि साकेत कोर्ट ने 24 नवंबर को दोष‍ियों को सजा देने के फैसले को सुरक्ष‍ित रख ल‍िया था. कोर्ट की तरफ से दोष‍ियों की सजा आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनटन पर दिया जाएगा। 15 साल […]

Wall Collapsed in Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 10:04:58 IST

नई दिल्ली: दिल्ली की महिला टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्‍याकांड के मामले में अदालत आज सजा सुनाएगी. बता दें कि साकेत कोर्ट ने 24 नवंबर को दोष‍ियों को सजा देने के फैसले को सुरक्ष‍ित रख ल‍िया था. कोर्ट की तरफ से दोष‍ियों की सजा आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनटन पर दिया जाएगा।

15 साल बाद पांच लोगों दोषी करार

आपको बता दें कि डीएलएसए और जेल ऑथरिटी की तरफ से साकेत कोर्ट में र‍िपोर्ट जमा करवाई गई है. करीब 15 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में सभी पांचों लोगों को दोषी करार दिया था जिसमें से 4 लोगों अजय कुमार, रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत सिंह मालिक को कोर्ट ने हत्या का दोषी करार दिया था. वहीं न‍िचली अदालत ने इस मामले में अजय सेठी को हत्या का दोषी नहीं माना था. वहीं कोर्ट ने अजय सेठी को धारा 411 के तहत दोषी करार दिया था।

मामले का खुलासा करने में पुलिस को लगा 6 माह का वक्‍त

टीवी जर्नलिस्ट सौम्या विश्वनाथन की हत्या दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर 30 सितंबर 2008 को हुई थी. सौम्या की हत्या उस वक्त हुई जब नाइट शिफ्ट करके ऑफ‍िस से अपने घर लौट रही थी. वहीं सौम्या की लाश बरामद करने के बाद इसका खुलासा करने में पुलिस को करीब 6 माह का वक्‍त लग गया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन