Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • मोहम्मद शमी ने किया दिल जीतने वाला काम, कार एक्सीडेंट के बाद लोगों को बचाया

मोहम्मद शमी ने किया दिल जीतने वाला काम, कार एक्सीडेंट के बाद लोगों को बचाया

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक और दिल जीतने वाला काम किया है. मोहम्मद शमी ने कार एक्सीडेंट में घायल लोगों को ना सिर्फ बचाया बल्कि वे उनकी सहायता करते हुए भी […]

mohammed shami
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2023 11:25:51 IST

नई दिल्ली: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतर प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक और दिल जीतने वाला काम किया है. मोहम्मद शमी ने कार एक्सीडेंट में घायल लोगों को ना सिर्फ बचाया बल्कि वे उनकी सहायता करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. तब से उनकी फैंस जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान ने दूसरी जिंदगी उन्हें दी. मेरे सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से उनकी कार नीचे गिर गई. उन्हें सुरक्षित रूप से हमने बाहर निकाला. इसके बाद मोहम्मद शमी घायल लोगों की सहायता करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. कई लोग उनके आस-पास मौजूद हैं. मोहम्मद शमी द्वारा शेयर किए वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक पर

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार दस मैच जीते थे. हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा टीम ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है. युवा टीम ने पहला मैच जीत हासिल किया और दूसरा टी20 मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन