Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: अकेले ‘ सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: अकेले ‘ सिर्फ एक बंदा काफी है’ फिल्म ने पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते

मुंबई: ओटीटी जी 5 पर रिलीज के समय दर्शकों ने फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को अपने रिव्यू में चार स्टार की रेटिंग दी है. हालांकि तभी ये तय हो गया था कि ये फिल्म इस साल के ओटीटी पुरस्कारों में दमदार धूम मचाने वाली है. फिल्म ने बीती पिछली रात हुए फिल्मफेयर ओटीटी […]

‘सिर्फ एक बंदा काफी है’
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 14:40:01 IST

मुंबई: ओटीटी जी 5 पर रिलीज के समय दर्शकों ने फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को अपने रिव्यू में चार स्टार की रेटिंग दी है. हालांकि तभी ये तय हो गया था कि ये फिल्म इस साल के ओटीटी पुरस्कारों में दमदार धूम मचाने वाली है. फिल्म ने बीती पिछली रात हुए फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों में सबसे ज्यादा पांच पुरस्कार जीते है. आइए जाने फिल्म को कौन- कौन से पुरस्कार मिले है.

पुरस्कारों के नाम

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trailer: Manoj Bajpayee to fight against  self-acclaimed 'god-man' in his upcoming courtroom drama | Trending now -  PTC Punjabi

बेस्ट फिल्म -विनोद भानुशाली , बेस्ट निर्देशक -अपूर्व सिंह कर्की, बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी, सर्वश्रेष्ठ कहानी -दीपक किंगरानी और सर्वश्रेष्ठ संवाद -दीपक किंगरानी पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म को कुल 5 पुरस्कार मिले है.

फिल्म की कहानी बेहद प्रशंसनीय

फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में मनोज बाजपेयी के बाद जिस कलाकार का अभिनय देखने लायक है, तो वो हैं अदिति सिन्हा अद्रिजा. बता दें कि बाबा की कुचेष्टाओं का शिकार एक 16 साल की बच्ची के भूमिका में अदिति जब अदालत में कहती है कि ‘मेरे साथ ये उस इंसान ने किया, जिसे मैंने भगवान माना’, तो पूरी कहानी का अंत बस उनकी आंखों में इस दौरान आए आंसुओं में सिमट गया है. दरअसल बचाव पक्ष के वकील के रूप में विपिन शर्मा का शातिराना अंदाज भी प्रभावित कर रहा है. हालांकि जो बाबा के भूमिका में भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ के पूर्व निदेशक सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ का अभिनय भी तारीफों के लायक है.

Kantara 2: ‘कांतारा 2’ के प्रीक्वल का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, भयावर अवतार में दहाड़ते दिखे ऋषभ शेट्टी