Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी के यार वाले बयान पर ओवैसी का तंज, उनको तंग कर रहा होगा अकेलापन

राहुल गांधी के यार वाले बयान पर ओवैसी का तंज, उनको तंग कर रहा होगा अकेलापन

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। ओवैसी ने राहुल गांधी के यार वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बोलने से पहले सोचना चाहिए। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी को बोलने से पहले […]

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 09:32:16 IST

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। ओवैसी ने राहुल गांधी के यार वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बोलने से पहले सोचना चाहिए। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी को बोलने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप 50 साल से अधिक की उम्र के हो गए हैं, आपको अकेलापन तंग कर रहा होगा।

क्या कहा असदुद्दीन ओवैसी ने?

ओवैसी ने कहा कि आप अकेले हैं और 50 साल के हो गए हैं। आपका फैसला है। उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो हम किसी को छोड़ते नहीं हैं। उन्होंनेकहा कि आपकी जबान पर जो यार आ रहा है। आप में अगर कमी है तो किसी को खोज लो। ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी पार्टी में लोग गुलाम बनते हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता एआईएमआईएम के साथ है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी का कुछ नहीं होने वाला।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक जनसभा करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दोस्त ओवैसी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा, केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) और एआईएमआईएम एक हैं। प्रधानमंत्री मोदी के 2 दो यार ओवैसी और केसीआर।