Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Patna news: मसौढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार चार लोगों की मौत

Patna news: मसौढ़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार चार लोगों की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना पटना के मसौढ़ी अनुमंडल थाना क्षेत्र के पीपरा और धनरुआ थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि दो जगहों पर सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत हुई […]

Patna Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2023 09:52:34 IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना पटना के मसौढ़ी अनुमंडल थाना क्षेत्र के पीपरा और धनरुआ थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि दो जगहों पर सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की मौत हुई है।

बिहटा सरमेरा सड़क पर दुर्घटना

बिहटा सरमेरा सड़क पर पहली घटना हुई जिसमें लोदीपुर के समीप डीभाईडर से एक बाइक टकरा गई. जिससे बाइक पर सवार दो युवक बुरी रूप से घायल होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. दोनों मृतक रविकांत कुमार और संतोष कुमार बिहारशरीफ के टिकलीपर निवासी थे जो बाइक पर सवार होकर सुबह घर से बाहर निकले थे।

बताया जा रहा है कि बिहार शरीफ से नौबतपुर की ओर दोनों जा रहे थे. जैसे ही लोदीपुर के समीप दोनों पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डीभाईडर से टकरा गई. जिसके चलते यह हादसा हो गया और उनकी जान चली गई।

पभेड़ी के समीप एसएच-1 पर दुर्घटना

दूसरी घटना पभेड़ी के समीप एसएच-1 पर हुई. इसमें बाइक पर सवार दो किशोर तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. भखरी के रहने वाले दोनों थे जो चचेरे भाई थे. पभेड़ी बाजार से दोनों लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुआ. वहीं मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन