Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रोडवेज बसों को लेकर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इन महिलाओं का नहीं लगेगा टिकट

रोडवेज बसों को लेकर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इन महिलाओं का नहीं लगेगा टिकट

लखनऊ: योगी सरकार ने 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने की तोहफा दी है. यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट में प्रतिकर भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नई बसें खरीदने के लिए योगी सरकार ने 100 करोड़ रुपये की […]

Yogi government
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2023 14:43:53 IST

लखनऊ: योगी सरकार ने 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने की तोहफा दी है. यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट में प्रतिकर भुगतान के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नई बसें खरीदने के लिए योगी सरकार ने 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज के बेड़े में एक हजार नई बसों को शामिल करेगा. एक हजार नई बसों में से सौ इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी की जाएगी।

लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी पर फोकस

आपको बता दें कि राज्य में लंबे समय से बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त यात्रा की मांग की जा रही थी. इस संबंध में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज की बसों में टिकट का किराया नहीं देना होगा. लोकसभा चुनाव से पहले मुफ्त यात्रा की सौगात देकर योगी सरकार ने महिलाओं को भाजपा के पाले में करने की कोशिश की है. वाहन खरीद के लिए परिवहन आयुक्त कार्यालय में 50 लाख रुपये बजट का भी प्रावधान किया गया है।

रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी बुजुर्ग महिलाएं

बता दें कि संभल, जौनपुर, चित्रकूट, बरेली, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, हापुड़, देवरिया और चंदौली में सारथी हॉल सहित रोडवेज कार्यालय भवन बनाने की मंजूरी दी गई है. टोकन मनी के तौर पर एक-एक लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की स्थापना के लिए अनुपूरक बजट में एक लाख रुपये की भी व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन