Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya: अयोध्या पहुंचे CM योगी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया, श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का किया निरीक्षण

Ayodhya: अयोध्या पहुंचे CM योगी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया, श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का किया निरीक्षण

अयोध्या/लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं. उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या में सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन किए. फिर सीएम योगी केंद्रीय नारगिक उड्डयन मंत्री […]

(सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया और वीके सिंह के साथ श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया)
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2023 13:36:54 IST

अयोध्या/लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर हैं. उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या में सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन-पूजन किए. फिर सीएम योगी केंद्रीय नारगिक उड्डयन मंत्री सिंधिया और राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के साथ निर्माणधीन अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.

निर्माणकार्य अब पूरा होने के करीब

बता दें कि श्रीराम एयरपोर्ट का निर्माणकार्य अब पूरा होने के करीब है. यहां पर रनवे का कार्य पूरा हो चुका है. अब जल्द ही टर्मिनल की बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी.

जल्द शुरू होगा फ्लाइटों का संचालन

श्रीराम एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि श्रीराम हवाई अड्डे का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. रनवे और पार्किंग स्थल तैयार हो चुका है. अब भवन के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट के निदेशक ने आगे कहा कि डीजीसीए की टीम निर्माणधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करके जा चुकी है. उम्मीद है कि जल्द ही हमें लाइसेंस मिल जाएगा और उड़ाने शुरू हो जाएंगी. विनोद कुमार ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही यहां पर फ्लाइटों का संचालन शुरू हो जाएगा.