Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pankaj Tripathi: ‘कड़क सिंह’ का किरदार पंकज त्रिपाठी के लिए था कठिन, एक्टर ने किया खुलासा

Pankaj Tripathi: ‘कड़क सिंह’ का किरदार पंकज त्रिपाठी के लिए था कठिन, एक्टर ने किया खुलासा

मुंबई: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता में एक से हैं. बता दें कि करियर की शुरुआत उन्होंने छोटे-छोटे किरदार निभाकर की है, लेकिन अपने दमदार अभिनय की बदौलत आज उन्होंने अपना बड़ा नाम कमा लिया है. हालांकि पर्दे पर अपना भूमिका अदा करने के लिए वो उसमें पूरी जान झोंक देते हैं. […]

अभिनेता पंकज त्रिपाठी
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2023 10:30:59 IST

मुंबई: अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता में एक से हैं. बता दें कि करियर की शुरुआत उन्होंने छोटे-छोटे किरदार निभाकर की है, लेकिन अपने दमदार अभिनय की बदौलत आज उन्होंने अपना बड़ा नाम कमा लिया है. हालांकि पर्दे पर अपना भूमिका अदा करने के लिए वो उसमें पूरी जान झोंक देते हैं. दरअसल अभिनेता जल्द ही फिल्म ‘कड़क सिंह’ में नजर आने वाले है.

पंकज त्रिपाठी ने कहा

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म ‘कड़क सिंह’ में उनका भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण था. साथ ही अभिनेता ने कहा कि ‘लिखना, स्क्रीनप्ले करना सबकुछ कठिन था, मेरे लिए इस फिल्म को बनाना ही बहुत कठिन रहा है. दरअसल इस फिल्म पर और भी काम करने की जरूरत थी, क्योंकि ये एक अलग कंटेंट और थीम है’. हालांकि उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को पूरी उम्मीद है कि फिल्म जैसी भी बनी है, बहुत अच्छी है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है’.

Kadak Singh:जी5 ने किया पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म 'कड़क सिंह' का एलान,  रिलीज हुआ पहला पोस्टर - Pankaj Tripathi New Film Kadak Singh Releasing  Direct To Digital On Ott Zee5 Makers

हालांकि ‘कड़क सिंह’ 8 दिसंबर 2023 से ZEE5 पर स्ट्रीम होने वाली है. बता दें कि फिल्म कड़क सिंह का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है. बता दें कि जिसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा जया अहसान, संजना सांगी, परेश पाहुजा समेत कई कलाकार भी नजर आएंगे. दरअसल इस फिल्म के अलावा पंकज त्रिपाठी अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर भी सुर्खियो में हैं. बता दें कि ये फिल्म 19 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है.

महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में कब पेश होगी रिपोर्ट? एथिक्स कमेटी की सदस्य ने दिया जवाब