Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ram Mandir: राम मंदिर के पुजारियों को 6 माह तक दी जाएगी ट्रेनिंग, जानिए क्या है खास प्लान

Ram Mandir: राम मंदिर के पुजारियों को 6 माह तक दी जाएगी ट्रेनिंग, जानिए क्या है खास प्लान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अब जोरों पर हैं. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर के पुजारियों को एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद उन्हें पुजारी बनाया जाएगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने क्या कहा? इस संबंध में ट्रस्ट के […]

Ram Mandir Priest Training
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2023 10:37:25 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां अब जोरों पर हैं. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर के पुजारियों को एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद उन्हें पुजारी बनाया जाएगा।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने क्या कहा?

इस संबंध में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करेंगे उन्हें पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। 6 माह के प्रशिक्षण के बाद विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा. ट्रस्ट के अनुसार हिंदू धर्म के विभिन्न विषयों और धर्मशास्त्रों में विशेषज्ञता रखने वाले शिक्षक को ही प्रशिक्षण देंगे. ट्रस्ट ने इस बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि रामलला की पूजा रामानंदी संप्रदाय के मुताबिक की जाएगी, जिसके पहले आचार्य भगवान राम थे।

पिछले महीने ट्रस्ट ने राम लला मंदिर के पुजारी पद के लिए तीन हजार आवेदकों में से दो सौ उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चुना था. ट्रस्ट के मुताबिक दो सौ उम्मीदवार अयोध्या के कारसेवकपुरम में साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरे. अयोध्या के दो महंत सत्यनारायण दास और मिथिलेश नंदिनी शरण के तीन सदस्यीय पैनल ने साक्षात्कार आयोजित किए थे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन