Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sharad Pawar Birthday: 83 साल के हुए शरद पवार, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

Sharad Pawar Birthday: 83 साल के हुए शरद पवार, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मंगलवार को राकांपा नेता शरद पवार को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी. एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी गई बधाई में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य की कामना की है. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि श्री शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्हें स्वस्थ […]

Sharad Pawar Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2023 11:22:42 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मंगलवार को राकांपा नेता शरद पवार को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी. एक्स पर पोस्ट के माध्यम से दी गई बधाई में पीएम मोदी ने स्वास्थ्य की कामना की है. पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि श्री शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्हें स्वस्थ और लंबे जीवन का आशीर्वाद मिले।

शरद पवार देश के सबसे अनुभवी विधायकों में से एक माने जाते हैं. शरद पवार ने महाराष्ट्र के सीएम और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया है. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद पार्टी लाइनों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए वह जाने जाते हैं. 1999 में राकांपा नेता शरद पवार ने एनसीपी की स्थापना की. 27 साल की कम उम्र में शरद पवार पहली बार विधायक बने. महाराष्ट्र के 4 बार सीएम रह चुके हैं और रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावा वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कैबिनेट में कृषि मंत्री थे।

शरद पवार ने की एनसीपी की स्थापना

आपको बता दें कि कांग्रेस से बाहर होने के बाद शरद पवार ने एनसीपी की स्थापना की. शरद पवार, तारिक अनवर और पीए संगमा ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस कार्य समिति में विद्रोह कर दिया और इसी वजह से पार्टी में विभाजन हो गया. महाराष्ट्र, मणिपुर, गोवा और मेघालय राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद जल्द ही एनसीपी ने एक राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता हासिल कर ली. हालांकि इसने इस साल यह टैग खो दिया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन