Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 22 और 23 दिसंबर को बीजेपी की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव में 325 सीटें जीतने के लिए बनेगी रणनीति

22 और 23 दिसंबर को बीजेपी की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव में 325 सीटें जीतने के लिए बनेगी रणनीति

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 से 23 दिसंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। यह बैठक जेपी नड्डा के नेतृत्व […]

Assembly Election 2023 BJP CM Face
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2023 12:55:43 IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 से 23 दिसंबर को पार्टी की एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। यह बैठक जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगी और बैठक में लोकसभा चुनाव में 325 सीटों पर जीत के लक्ष्य को लेकर चर्चा की जाएगी।

लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति

पिछले महीने नवंबर में पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए। जिसके परिणाम इस महीने दिसंबर की 3 तारीख को घोषित किए गए। पांच में से हिंदी पट्टी वाले तीन प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने दमदार जीत हासिल की और तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के लिए नए चेहरों को मौका दिया है। ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का यह बड़ा कदम बताया जा रहा है।

इंडिया गठबंधन से टक्कर?

भाजपा के विजयरथ को रोकने के लिए कई विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। इस गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी कर रही है। एक ओर जहां विपक्षी गठबंधन इंडिया अगली बैठक की तारीख नहीं तय कर पा रहा है वहीं बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। तीन राज्यों में मिली जीत पार्टी का ट्रायल था और अब आगे की रणनीति भी इसी पर चलने की होगी। खबरों के मुताबिक जब अगले साल लोकसभा चुनाव का अभियान औपचारिक रूप से शुरू होगा तब तक बीजेपी पूरे देश में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को गोलबंद कर चुकी होगी।