Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: फतेहपुर बेरी के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां

दिल्ली: फतेहपुर बेरी के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर हड़कंप मच गया. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट […]

delhi fire incident
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 07:50:11 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में बुधवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि मौके पर हड़कंप मच गया. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग एक गोदाम में लगी है. आग लगने से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. इस अगलगी में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है।

अगलगी की घटनाएं दिल्ली में बढ़ी

इन दिनों आगजनी की घटनाएं दिल्ली में बढ़ गई हैं. कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है. कश्मीरी गेट इलाके के बाद आज फतेहपुर बेरी में आग लगने की घटना सामने आई है. बुधवार की रात दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई. इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है. मौके पर पहुंची 12 दमकल की गाड़ियों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों का नुक्सान होने की खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन