Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दंगल’ में रेसलिंग के दौरान घायल हुए आमिर खान

‘दंगल’ में रेसलिंग के दौरान घायल हुए आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 40 दिनों से पंजाब के लुधि‍याना शहर में अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं. खबर मिली है कि आमिर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. आमिर इस फिल्म में एक रेसलर का रोल निभा रहे हैं

aamir khan, dangal
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2015 09:44:42 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पिछले 40 दिनों से पंजाब के लुधि‍याना शहर में अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं. खबर मिली है कि आमिर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. आमिर इस फिल्म में एक रेसलर का रोल निभा रहे हैं और रेसलिंग के हर दांव पेंच को भी खुद ही अंजाम दे रहे हैं और इसी के चलते फिल्म में एक अहम कुश्ती के सीन को शूट करते वक्त जैसे ही दूसरे रेसलर ने उन्हें गले से पकड़र कर पटकना चाहा तो इसी बीच उनकी मासपेशी में खिंचाव आ गया.
 
इस सीन के लिए उन्होंने अलग-अलग एंगल से कई टेक्स भी दिए लेकिन फाइनल टेक के दौरान वे घायल हो गए. वे करीब आधे घंटे तब तेज दर्द से जूझते रहे, जब आराम के बावजूद भी उनका ये दर्द कम नहीं हुआ तब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और कई टेस्ट करवाए गए जिसमें सामने आया कि उनके कंधे पर गंभीर चोट आई है.
 
फिलहाल फिल्म ‘दंगल’ की शूटिेंग को कुछ टाइम के लिए रोक दिया गया है. खबर ये भी है कि आमिर खान इलाज के लिए मुंबई रवाना हो सकते हैं.
 

Tags