Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Inkhabar Exclusive: ‘तीन सालों से मैने गालियां खाई..’, ‘मंच’ से ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

Inkhabar Exclusive: ‘तीन सालों से मैने गालियां खाई..’, ‘मंच’ से ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़े राजनीतिक ‘मंच’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। आज बीजेपी के दिग्गज नेताओं में एक ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने […]

Jyotiraditya Scindia exclusive
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 12:46:45 IST

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़े राजनीतिक ‘मंच’ का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। आज बीजेपी के दिग्गज नेताओं में एक ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ‘मंच’ पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर अपनी भड़ास भी निकाली।

हमारे परिवार को कुर्सी का मोह नहीं

खुद के मुख्यमंत्री न बनने के सवालों पर ज्योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि कुर्सी के मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा। मैं हमेशा इस दौड़ से खुद को दूर रखा और उन्होंने कहा कि मैं अपने काम पर लगा हूं और मुझे पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, मैं निभा रहा हूं। सिंधिया ने आगे कहा कि पार्टी ने मुझे जो कैंपेन की जिम्मेदारी दी, उसे मैंने पूरा किया। मुख्यमंत्री फेस पर अपने नाम के चर्चे पर सिंधिया ने अपने परिवार के खून का हवाला देते हुए कहा कि कुर्सी के दौड़ और मोह में हमारा परिवार कभी नहीं रहा।

और क्या बोले सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नागरिक उद्दययन मंत्रालय के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो संभव हो पा रहा है, हमारे देश में 65 वर्षों में 74 एयरपोर्ट थे। आज 9 साल के कार्यकाल में 149 की संख्या हो गई है और आने वाले 5 साल में उन संख्या को 200 पार ले जाएंगे यह हमारा वादा है।

कांग्रेस पर निकाली भड़ास

कांग्रेस के गद्दार वाले आरोप पर सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कोई जवाब देने की आवश्यकता नहीं, पिछले तीन सालों से मैने गालियां खाई हैं। सिंधिया ने आगे कहा कि, “मैने कहा था जवाब मिलेगा, उन्हें जनता के मुंह से जवाब मिलेगा जबकि साल 2020 के चुनाव में जनता ने वोट से इनको जवाब दिया”।