Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Crime: नाबालिग की हत्याकर शव को दफनाया, तीन सप्ताह बाद पांच गिरफ्तार

Maharashtra Crime: नाबालिग की हत्याकर शव को दफनाया, तीन सप्ताह बाद पांच गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में झगड़े के बाद एक नाबालिग लड़के की हत्याकर उसके शव को दफनाने के मामले में तीन सप्ताह बाद नारपोली पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत ने कहा कि आरोपियों की पहचान मनोज नारायण टोपे, अनिकेत […]

Thane Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2023 13:57:26 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी शहर में झगड़े के बाद एक नाबालिग लड़के की हत्याकर उसके शव को दफनाने के मामले में तीन सप्ताह बाद नारपोली पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत ने कहा कि आरोपियों की पहचान मनोज नारायण टोपे, अनिकेत तुकाराम खरात, संतोष सत्यनारायण तातिपामुल, शिवाजी धनराज माने और आयुष वीरेंद्र झा के रूप में हुई है. इन सभी पर 16 वर्षीय योगेश रवि शर्मा की हत्या का आरोप लगाया गया है. इनमें से कुछ लोगों का योगेश रवि शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था और उसी वजह से उसे खत्म करने की साजिश रची थी।

नाबालिग की हत्याकर शव को दफनाया

25 नवंबर की शाम करीब 7 बजे के बाद लड़के ने अपनी मां को बताया कि वह पास के ठाणे क्रीक के पास जा रहा है. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो मां ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकि वह नहीं मिला. इसके बाद मां ने 28 नवंबर को स्थानीय पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने लड़के का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की और कई स्थानों पर गई, लेकिन किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली. टीमों ने चुपचाप उनके दोस्तों अनिकेत तुकाराम खरात, नोज नारायण टोपे और आयुष वीरेंद्र झा पर भी नजर रखी और पता चला कि लड़के की कुछ दिन पहले आयुष वीरेंद्र झा के साथ झड़प हो गई थी।

5 आरोपी गिरफ्तार

वहीं स्थानीय नेटवर्क से पुलिस ने पाया कि 25 नवंबर को पांच आरोपियों ने लड़के को ठाणे क्रीक के रेटिबंदर इलाके में बीयर पार्टी के लिए आमंत्रित किया था. उनकी मारने की योजना से अनजान लड़का उसके स्थान पर गया, जहां उसने नोज नारायण टोपे और आयुष वीरेंद्र झा के साथ बियर का आनंद लिया. बाद में दोनों ने अन्य तीन अनिकेत तुकाराम खरात, संतोष सत्यनारायण तातिपामुल और शिवाजी धनराज माने को एकांत स्थान पर बुलाया. बीयर पार्टी में आए अकेले लड़के को ये सभी ले चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन