Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘हेट स्टोरी 3’ में नेगेटिव रोल से इमेज पर कोई असर नहीं: करण ग्रोवर

‘हेट स्टोरी 3’ में नेगेटिव रोल से इमेज पर कोई असर नहीं: करण ग्रोवर

बॉलीवुड में फिल्म 'अलोन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण ग्रोवर की अगली आने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में वे एक नेगेटिव रोल में नजर आएगें. उनका कहना है कि 'फिल्म में ये रोल स्क्रीन पर उनकी इमेज पर कोई असर नहीं डालेगा.'

hate story 3, karan grover
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2015 10:28:17 IST
मुंबई. बॉलीवुड में फिल्म ‘अलोन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण ग्रोवर की अगली आने वाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में वे एक नेगेटिव रोल में नजर आएगें. उनका कहना है कि ‘फिल्म में ये रोल स्क्रीन पर उनकी इमेज पर कोई असर नहीं डालेगा.’ करण पहली बार एक नेगेटिव रोल कर रहे हैं. 
 
करण ग्रोवर पहले टीवी शो ‘कुबूल है’ और ‘दिल मिल गए’ में देखें जा चुके हैं. फिर करण ने अपनी पहली फिल्म ‘अलोन’ की जिसमें उनके ऑपोजिट बिपाशा बसु थीं. करण का कहना है कि ‘मैंने हमेशा प्यारे और अच्छे लड़के का रोल किया है. इस फिल्म में मेरा रोल नेगेटिव है. इस फिल्म ने मुझे एक एक्टर के तौर पर उभरने का मौका दिया है. ये एक हिट सीरीज है, तो इस फिल्म का हिस्सा बनना फायदेमंद है.’
 
करण ने आगे कहा कि ‘इस सीरीज की पहली दो फिल्में एक लड़की के दृष्टिकोण से रेवेंज स्टोरी थी. तीसरी फिल्म एक लड़के के दृष्टिकोण से है. करण से उनके नेगेटिव रोल के बारे में पुछने पर उन्होंने कहा कि ‘मैंने इसे रिस्क की तरह नहीं लिया है. मुझे लगता है कि बतौर एक्टर हमें हमेशा कुछ ना कुछ नया और अलग करने की कोशिश करते रहना चाहिए. मैं एक एक्टर होने के नाते दर्शकों को वैराइटी दे रहा हुं. मुझे उम्मीद है कि मेरी मेहनत को पहचाना जाएगा.’
 
विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करण के अलावा शरमन जोशी, जरीन खान और डेजी शाह लीड रोल्स में हैं. ये फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी.
 

Tags