Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Murder Mubarak: दिनेश विजान ने की नेटफ्लिक्स संग साझेदारी, ओटीटी पर दस्तक देगी मल्टी स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक

Murder Mubarak: दिनेश विजान ने की नेटफ्लिक्स संग साझेदारी, ओटीटी पर दस्तक देगी मल्टी स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक

मुंबई: फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया ने बहुत समय से चल रही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की शूटिंग पूरी कर ली है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में ही चल रही थी. साथ ही फिल्म मेकर्स ने इसकी जानकारी अब सोशल मीडिया पर भी दी है. हालांकि अब दर्शकों को फिल्म की […]

निर्देशक होमी अदजानिया
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2023 14:47:10 IST

मुंबई: फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया ने बहुत समय से चल रही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ की शूटिंग पूरी कर ली है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में ही चल रही थी. साथ ही फिल्म मेकर्स ने इसकी जानकारी अब सोशल मीडिया पर भी दी है. हालांकि अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेहद बेसब्री से इंतजार है. खबरों के मुताबिक निर्माता दिनेश विजान और नेटफ्लिक्स इंडिया मर्डर मुबारक के लिए एक बार फिर सहयोग करने वाले है.

मल्टी स्टारर फिल्म मर्डर मुबारक

एक्टर्स यामी गौतम और सनी कौशल की अहम भूमिका वाली मैडॉक फिल्म्स की ‘चोर निकल के भागा’ 2023 में नंबर 1 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूल फिल्म और नेटफ्लिक्स पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. बता दें कि जो अच्छी कहानी के लिए पहचानी जाती है. हालांकि दिनेश विजान अच्छे कंटेंट का समर्थन करने के लिए जाने-जाते हैं. हालांकि निर्माता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कंटेंट ही राजा है.

Watch Chor Nikal Ke Bhaga Netflix Official Site, 57% OFF

बता दें कि ‘आरआरआर’ और ‘जाने जां’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए. फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ इस साल नंबर 1 सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म के रूप में रैंकिंग में है. दरअसल फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में सारा अली खान की मुख्य भूमिका हैं. हालांकि दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी फिल्म में हैं वो लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर दिखेगी. हालांकि फैंस भी अभिनेत्री को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Shreyas Talpade: श्रेयस तलपड़े की हालत में सुधार, पत्नी दीप्ति ने डॉक्टरों को दिया धन्यवाद