Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संसद में घुसपैठ मामले पर छिड़ा संग्राम, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक स्थगित

संसद में घुसपैठ मामले पर छिड़ा संग्राम, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 18 दिसंबर तक स्थगित

Parliament Winter Session 2023: लोकसभा और संसद परिसर के बाहर 13 दिसंबर को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है. वहीं मुख्य आरोपी ने खुद को स्पेशल सेल के सामने सरेंडर कर दिया है, जबकि इस मामले में चार आरोपियों को सात दिनों के लिए […]

Parliament Security Breach
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2023 14:53:28 IST

Parliament Winter Session 2023: लोकसभा और संसद परिसर के बाहर 13 दिसंबर को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी कर दी गई है. वहीं मुख्य आरोपी ने खुद को स्पेशल सेल के सामने सरेंडर कर दिया है, जबकि इस मामले में चार आरोपियों को सात दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर हंगामा तेज हो गया है. फिलहाल लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर हंगामा काफी तेज हो गया. जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 18 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है।

अमित शाह को देना चाहिए जवाब

लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इसमें कोई अहंकार नहीं होना चाहिए, लेकिन अमित शाह को संसद में आना चाहिए और हमें कारण बताना चाहिए. इसका कोई औचित्य नहीं है, लेकिन अगर सब कुछ ठीक चल रहा है तो युवा उत्तेजित क्यों हैं?

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन