Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: पेशी पर आए कुख्यात अपराधी छोटे सरकार की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या

Bihar: पेशी पर आए कुख्यात अपराधी छोटे सरकार की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या

पटना: बिहार के पटना में स्थित दानापुर कोर्ट परिसर में आज दो बदमाशओं ने पेशी पर आए कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वक्त यह हत्या हुई, उस समय 5 पुलिसकर्मी उसके साथ सुरक्षा में थे. दोनों बदमाशों ने कोर्ट परिसर में 6 राउंड गोलियां चलाई. गोली चलने […]

(पटना कोर्ट परिसर में छोटे सरकार की हत्या)
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2023 18:15:28 IST

पटना: बिहार के पटना में स्थित दानापुर कोर्ट परिसर में आज दो बदमाशओं ने पेशी पर आए कुख्यात अपराधी अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. जिस वक्त यह हत्या हुई, उस समय 5 पुलिसकर्मी उसके साथ सुरक्षा में थे. दोनों बदमाशों ने कोर्ट परिसर में 6 राउंड गोलियां चलाई. गोली चलने से पूरे अदालत परिसर में दहशत फैल गई है.

वकीलों ने बदमाशों को पकड़ा

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौका देखकर भागने लगे, इस बीच वकीलों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. दोनों अपराधियों के पास से दो पुलिसे ने दो पिस्टल बरामद की है. फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पैर में गोल लग गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुपारी किलर था छोटे सरकार

बता दें कि मारे गए कैदी का नाम अभिषेक उर्फ छोटे सरकार था. वह बिरहटा का निवासी था. पटना के पश्चिमी इलाके में वो सुपारी किलर नाम चर्चित था. बताया जा रहा है कि छोटे सरकार का पटना के पश्चिमी इलाके नौबतपुर, बिहटा, रानी तालाब क्षेत्रों में आतंक था. वह कई चर्चित मर्डर केस का आरोपी था. उसके ऊपर कुल 16 केस दर्ज थे.