Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान ‘रोहित शर्मा’ की विदाई! अब हार्दिक पंड्या के हाथ में टीम की कमान

IPL 2024: मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान ‘रोहित शर्मा’ की विदाई! अब हार्दिक पंड्या के हाथ में टीम की कमान

मुंबई: हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया है. इसका मतलब ये है कि रोहित शर्मा इस सीजन में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई ने […]

हार्दिक पंड्या
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 12:02:56 IST

मुंबई: हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया है. इसका मतलब ये है कि रोहित शर्मा इस सीजन में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे. बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

हार्दिक पंड्या बने मुंबई इंडियंस के कप्तान

रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं करेंगे. बता दें कि 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई टीम ने आगामी सीजन के लिए हार्दिक को कप्तानी सौंपने का फैसला किया है. मुंबई ने हार्दिक को मिनी ऑक्शन से पहले टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टाइटन्स से ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.आईपीएल में बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड बेजोड़ रहा है. हार्दिक अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस चैंपियन बने थे. इसके अलावा पिछले सीजन हार्दिक के नेतृत्व में टीम फाइनल तक भी पहुंची थी. इसलिए मुंबई की टीम ने इस सीजन हार्दिक पर दांव लगाया है. जब हार्दिक का व्यापार किया गया, तो ऐसी अफवाहें थीं कि वो मुंबई की कमान संभाल सकते हैं.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित को हटाकर हार्दिक को बनाया कप्तान,  फैंस ने कहा- फ्रेंचाइजी को पछतावा होगा - Ipl 2024 Hardik Pandya Replaces  Rohit As Mumbai ...

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया है. इसके अलावा 2011 में हिटमैन मुंबई की टीम से शामिल थे,और साल 2013 में उनको टीम की बागडोर उनके हाथ में सौंपी गई थी. हालांकि रोहित ने इसी साल टीम को पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी, और इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में रोहित की कैप्टेंसी में मुंबई ने आईपीएल के खिताब को हासिल किया था.

Bollywood News: अरिजीत सिंह ने बताया- दोस्त के चक्कर में पड़े थे लेने के देने