Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bipasha karan Viral Video: इस वजह से बिपाशा बसु ने की शादी, एक्टर ने किया खुलासा

Bipasha karan Viral Video: इस वजह से बिपाशा बसु ने की शादी, एक्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु(Bipasha karan Viral Video) इन दिनों पैरेंटहुड को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी लाडली बेटी देवी का पहला जन्मदिन मनाया है। इसी बीच बिपाशा और करन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है। इस वजह […]

Bipasha karan Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2023 22:04:23 IST

नई दिल्ली: करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु(Bipasha karan Viral Video) इन दिनों पैरेंटहुड को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी लाडली बेटी देवी का पहला जन्मदिन मनाया है। इसी बीच बिपाशा और करन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है।

इस वजह से की बिपाशा ने शादी

गौरतलब है कि इस वीडियो में पैपराजी बिपाशा से पूछते हैं कि आपको फाइटर का टीजर कैसा लगा? इस बात पर वह कहती हैं कि मुझे सभी हॉट लग रहे हैं। करन तो हॉट है ही, वरना शादी क्यों करती मैं इससे। ये बोलते ही बिपाशा हंसने लगती हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बहुत वायरल हो रही है।

शादी को हो चुके हैं 7 साल

जानकारी दे दें कि बिपाशा(Bipasha karan Viral Video) और करन की साल 2016 में शादी हुई थी। वहीं शादी के 6 साल बाद उनके घर पर एक नन्ही परी ने जन्म लिया। जिनका नाम उन्होंने देवी रखा है। बता दें कि हाल ही में कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां बिपाशा अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिखीं।

देवी के दिल में था दो छेद

बता दें कि देवी के जन्म के 3 महीने बाद कपल को पता चला कि उनकी बेटी के दिल में छेद है। उस समय दोनों बुरी तरह से टूट चुके थे। इस बात का खुलासा खुद बिपाशा बसु ने नेहा धूपिया(Neha Dhupia) के चैट शो के दौरान किया था।

यह भी पढे़: Bigg Boss 17: कौन है वो डिंपल वाली गर्ल जिसने मुनव्वर को भेजा सलाम