Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 30 को अयोध्या में पीएम मोदी की बड़ी रैली, एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करेंगे रोड शो

30 को अयोध्या में पीएम मोदी की बड़ी रैली, एयरपोर्ट से अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करेंगे रोड शो

नई दिल्ली: श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रोड शो भी करेंगे. बता दें कि प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार को होने वाली संयुक्त बैठक में इसकी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाने वाली है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की […]

पीएम नरेंद्र मोदी
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2023 09:46:28 IST

नई दिल्ली: श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रोड शो भी करेंगे. बता दें कि प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार को होने वाली संयुक्त बैठक में इसकी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाने वाली है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की बैठक हुई, और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 256 शक्ति केंद्र से एक-एक बस में सवार होकर कार्यकर्ता और समर्थकों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि इसी तरह महानगर के 60 केंद्रों से छोटे वाहनों से लोग पहुंचेंगे. दरअसल जनपद से करीब 1 लाख लोगों को रैली में लाने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही जिलाध्यक्ष के पीएम मोदी एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी कर सकते हैं.

अयोध्या में 30 को पीएम मोदी, करेंगे एयरपोर्ट और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के साथ बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण - ShreeKanchanpath

पीएम मोदी की बड़ी रैली

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन के समय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 165 डॉक्टर रामभक्तों की देखभाल करेंगे. श्री राम मंदिर फाउंडेशन की अपील के बाद आईएमए डॉक्टर सहायता प्रदान करने के लिए सहमत हुए है. दरअसल 15 जनवरी से 30 जनवरी तक हर दिन 4 डॉक्टर ड्यूटी पर रहेंगे. इस महान और भव्य आयोजन में देश और दुनिया भर से श्रद्धालु जुटेंगे. बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र फाउंडेशन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, और इसके लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने हाल ही में आईएमए अध्यक्ष/वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. को पत्र लिखा है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी आ रहे अयोध्‍या, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन का करेंगे लोकार्पण - Today News Indiaडॉ मंजूषा पांडे ने पत्र लिखकर मांगा सहयोग और कहा आईएमए की बैठक में ट्रस्ट के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बैठक में सभी डॉक्टरों ने रामभक्तों की सेवा करने पर सहमति जताई. इसके बाद डॉक्टरों की सूची तैयार कर 15 दिनों तक ट्रस्ट के शिविरों में इलाज के लिए जाने की सूची तैयार की जाती है. आईएमए अध्यक्ष डॉ. मंजूषा पांडे ने बताया कि संस्था से 184 डॉक्टर जुड़े हैं. 165 डॉक्टरों की सूची तैयार की गई। प्रत्येक फाउंडेशन शिविर में चार डॉक्टर कार्यरत हैं.

कमिश्नर गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर के साथ एयरपोर्ट और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि रैली में आने वाले लोगों के लिए वाहनों के पार्किंग स्थलों का जायजा लिया, और संबधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश भी दिए है. इस बीच एसपी सिटी मधुबन सिंह और अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Dunki Drop Day 2: दूसरे दिन ही लड़खड़ाई ‘डंकी’, इन पांच निर्देशकों ने भी तोड़ा शाहरुख के फैंस का भरोसा