Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Christmas 2023 Movies: क्रिसमस वीकेंड में OTT पर देखने को मिलेगा कॉमेडी और थ्रिल की भरपूर डोज

Christmas 2023 Movies: क्रिसमस वीकेंड में OTT पर देखने को मिलेगा कॉमेडी और थ्रिल की भरपूर डोज

मुंबई: देश-दुनिया में हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन यीशू का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में हर साल बड़े जोश और उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया जाता है। इस पर्व को ईसाई धर्म के लोग ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं. इस शुभ दिन पर लोग चर्च […]

Christmas 2023 Movies
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 14:29:24 IST

मुंबई: देश-दुनिया में हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन यीशू का जन्म हुआ था, जिसकी खुशी में हर साल बड़े जोश और उत्साह के साथ क्रिसमस मनाया जाता है। इस पर्व को ईसाई धर्म के लोग ज्यादा सेलिब्रेट करते हैं. इस शुभ दिन पर लोग चर्च जाते हैं. साथ ही हॉलीवुड ने क्रिसमस स्पेशल का निर्माण किया है, जो भरपूर रोमांच भी प्रदान करता है, तो ऐसी कुछ फिल्में है जिन्हें वीकेंड पर देखा जा सकता है……

ए क्रिसमस कैरल (A Christmas Carol)

जिम कैरी अभिनीत ये फैंटेसी फिल्म चार्ल्स डिकेंस के क्लासिक नोबेल पर बेस्ड है. साथ ही जिसे रॉबर्ट जेमेकिस ने डायरेक्ट किया है, और ए क्रिसमस कैरल एबेनेजर स्क्रूज की कहानी है, जो एक कंजूस इंसान की कहानी है,और फिर क्रिसमस के दिन एबेनेजर पर उसके बिजनेस पार्टनर जैकब मार्ले का भूत आ जाता है, जिसके दौरान एबेनेजर एक दयालु और सज्जन इंसान में बदल गया. हालांकि ये कहानी बहुत ही मज़ेदार है.

जिंगल ऑल द वे (Jingle All the Way)

Christmas 2023 Movies: क्रिसमस वीकेंड में OTT पर देखिए ये 10 स्पेशल  फिल्में, कॉमेडी और थ्रिल की भरपूर डोज - Watch Christmas 2023 Special  MoviesOn OTT On Netflix Prime Video Disney Plus ...

साल 1996 में रिलीज हुई ये अमेरिकी क्रिसमस कॉमेडी फिल्म है, जो कि ब्रायन लेवंत ने डायरेक्ट किया है. हालांकि इस अरनोल्ड श्वार्जनेगर अभिनीत जिंगल ऑल द वे फिल्म की कहानी में एक पिता अपने बच्चो को क्रिसमस की गिफ्ट देने के लिए टर्बो मैन खिलौना खरीदना चाहता है, जिसे वो पूरे शहर की दुकानों में खोजता है. बता दें कि ये फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.

फैमिली स्विच (Family Switch)

ये एक क्रिसमस कॉमेडी फिल्म है. जिसे जोसे मैकजी द्वारा निर्देशित किया गया है, और फैमिली स्विच फिल्म वॉकर परिवार की कहानी दिखाती है. साथ ही जिसमें यूनिवर्स में हुई एक घटना की वजह से परिवार के लोगों में अदला-बदली हो जाती है, और फिल्म में जेनिफर गार्नर, एड हेल्म्स, एम्मा मायर्स और ब्रैडी नून ने भूमिका निभाया है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

द सैंटा क्लॉज (The Santa Clauses)

साल 1994 में रिलीज हुई ये अमेरिकी क्रिसमस कॉमेडी फिल्म है, जिसे जॉन पास्किन ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि द सैंटा क्लॉज फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसकी तीन फिल्में अभी तक रिलीज हो चुकी हैं, और इसमें टिम एलन ने सैंटा क्लॉज का भूमिका निभाई है. हालांकि ये द सैंटा क्लॉज फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्में डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध हैं.

Umang 2023: अक्षय और टाइगर ने पुलिस की कार पर चढ़कर उमंग 2023 इवेंट में मारी दमदार एंट्री