Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KWK 8: नए एपिसेड के प्रोमो में सैफ के किस्सों का खुलासा, मां शर्मिला टैगोर साथ नजर आएंगे छोटे नवाब

KWK 8: नए एपिसेड के प्रोमो में सैफ के किस्सों का खुलासा, मां शर्मिला टैगोर साथ नजर आएंगे छोटे नवाब

मुंबई: फिल्म निर्देशक करण जौहर के चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. हालांकि शो के अगले एपिसोड में छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर इस शो के मेहमान होंगे, और प्रोमो में मां-बेटे की ये जोड़ी बहुत दिलचस्प कहानियां शेयर करती […]

'कॉफी विद करण'
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 14:23:02 IST

मुंबई: फिल्म निर्देशक करण जौहर के चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. हालांकि शो के अगले एपिसोड में छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी मां शर्मिला टैगोर इस शो के मेहमान होंगे, और प्रोमो में मां-बेटे की ये जोड़ी बहुत दिलचस्प कहानियां शेयर करती हुए दिख रही है. दरअसल शर्मिला टैगोर बेटे सैफ अली खान की कुछ किस्सों का भी खुलासा करती नजर आ रही हैं.

मां शर्मिला टैगोर साथ नजर आएंगे छोटे नवाब

‘कॉफी विद करण’ शो के होस्ट निर्देशक करण जौहर ने इस नए प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और इसके कैप्शन में लिखा कि ‘नया एपिसोड गुरुवार (28 दिसंबर 2023) को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. दरअसल कॉफी विद करण के नए एपिसोड में मां-बेटे की जोड़ी शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान नजर आएंगे’, और अगर बात करें इस नए प्रोमो की तो इसमें करण जौहर सैफ अली खान से कहते हैं कि आप काफी घबराए हुए दिख रहें हैं. बता दें कि इसका जवाब देते हुए सैफ कहते हैं कि मैं हमेशा इस सोफे पर बैठने के बाद बहुत घबरा जाता हूं. हालांकि इसके बाद करण प्रोमो में शर्मिला से पूछते हैं कि उन्होंने आखिरी बार सैफ को कब डांटा था, तो इस पर सैफ टोकते हुए कहते हैं कि ‘बस एक मिनट पहले’.Koffee with Karan Season 8: Saif Ali Khan to appear alongside mother  Sharmila Tagore in the show?

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने नए एपिसोड में अभिनेता सैफ अली खान के कुछ शर्मनाक किस्सों का भी खुलासा किया, और प्रोमो में जब करण शर्मिला से सैफ के कॉलेज के दिनों के बारे में पूछते हैं तो अपनी मां का जवाब सुनकर सैफ मजाकिया अंदाज में कहते है कि ‘क्या हम इसलिए यहां बैठे हैं, मेरे बारे में शर्मनाक किस्से बताने के लिए हां बोलिए. तो इस पर हस्ते हुए कोई जवाब नहीं दिया है.

OTT This Week: जानें पर इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-सी फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज़