Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Corona Infected: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित, अपने आवास पर हुए क्वारंटाइन

Corona Infected: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित, अपने आवास पर हुए क्वारंटाइन

मुंबई: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी है. पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे कैबिनेट सहयोगियों में से एक धनंजय […]

Dhananjay Munde
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 14:19:21 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दी है. पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वायरल संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे कैबिनेट सहयोगियों में से एक धनंजय मुंडे कोविड​​-19 के जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि राज्य में प्रशासन सावधानी बरत रहा है और इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

कार्यालय के एक कर्मचारी ने क्या कहा?

वहीं मुंडे के कार्यालय ने भी पुष्टि की कि कोरोना वायरस की जांच में धनंजय मुंडे पॉजिटिव आया है. हालांकि अभी वेरिएंट की जानकारी सामने नहीं आई है. इस संबंध में मंत्री के कार्यालय के एक कर्मचारी ने कहा कि उन्होंने नागपुर में आयोजित राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कर्मचारी ने आगे कहा कि 21 दिसंबर को वह अपने घर गए. घर जाने के बाद खुद को उन्होंने आईसोलेट कर लिया है. उन्होंने डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा ली है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनके कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और इसी वजह से हम सभी ने प्रोटोकॉल का पालन किया है. साथ ही लोगों से मिलने-जुलने से परहेज किया है. अब हममें से किसी में भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन