नई दिल्ली: पड़ोसी देश पाकिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा आतंकियों की हत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच एक और आतंकी की मौत की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के कसूर में आतंकी अब्दुल्ला शाही की मौत हो गई है. लश्कर-ए-तैयाब का आतंकी शाहीन सड़क मार्ग से कहीं जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे वाहन से टक्कर मार दी, जिससे आतंकी की मौके पर ही मौत हो गई.