Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dunki Special Screening: मुंबई में विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावास में चलेगा डंकी का जादू, 28 दिसंबर को होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

Dunki Special Screening: मुंबई में विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावास में चलेगा डंकी का जादू, 28 दिसंबर को होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

नई दिल्ली: जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर(Dunki Special Screening) फिल्मों के बाद ये शाहरुख खान की 2023 की तीसरी रिलीज है। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म की खास स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी। बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशित में बनी इस फिल्म में किंग खान के साथ विक्की कौशल, […]

Dunki Special Screening
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 17:42:14 IST

नई दिल्ली: जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर(Dunki Special Screening) फिल्मों के बाद ये शाहरुख खान की 2023 की तीसरी रिलीज है। इसी बीच खबर आई है कि फिल्म की खास स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में आयोजित की जाएगी। बता दें कि राजकुमार हिरानी के निर्देशित में बनी इस फिल्म में किंग खान के साथ विक्की कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू भी हैं।

डंकी की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

जानकारी दे दें कि मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान(Dunki Special Screening) किया है कि वो अब 28 दिसंबर को मुंबई में विभिन्न देशों के वाणिज्य दूतावास के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने वाले हैं। बता दें कि इस फिल्म को देखने को लिए वाणिज्य दूतावास काफी उत्साहित हैं। क्योंकि ये फिल्म उने असलियत से रुबरू कराएगी जिससे वो आमतौर पर निपटते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

बता दें कि फिल्म में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो विदेश जाना चाहते हैं। लेकिन बिना पासपोर्ट और वीजा के वो चोरी के रास्ते से विदेश जाते हैं। वहीं इस तरह से विदेश में जाने के तरीके को डिंकी रूट कहा जाता है। हालांकि ये रास्ता आसान नहीं होता है और जो भी इस रास्ते पर चलता है उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोग तो अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करते हैं।

यह भी पढ़े: New Trains From Ayodhya: नए साल के पहले अयोध्या को तोहफा देंगे पीएम, नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी