Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • CBSE BOARD: CBSE रद्द की पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता, जानें पूरा मामला

CBSE BOARD: CBSE रद्द की पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: सीबीएसई की ओर से पटना(CBSE Board) जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कि सोमवार यानी आज (25 दिसंबर) को यह जानकारी सामने आई। 36 स्कूलों में 10 झारखंड के हैं तो वहीं 26 बिहार के हैं। स्कूलों की मान्यता रद्द करने के साथ ही छात्रों के […]

CBSE Board
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2023 21:16:00 IST

नई दिल्ली: सीबीएसई की ओर से पटना(CBSE Board) जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। बता दें कि सोमवार यानी आज (25 दिसंबर) को यह जानकारी सामने आई। 36 स्कूलों में 10 झारखंड के हैं तो वहीं 26 बिहार के हैं। स्कूलों की मान्यता रद्द करने के साथ ही छात्रों के अभिभावकों को बोर्ड की ओर से चेतावनी भी दी गई थी की यहां नामांकन न कराएं।

क्यों हुई 36 स्कूलों की मान्यता रद्द?

जानकारी के मुताबिक ये सारे स्कूल मोटी रकम वसूलते थे। ऐसे में इन पर कार्रवाई(
CBSE Board) की गई है। इतना ही नहीं बल्कि ये लोग स्कूलों को गलत तरीके से भी चलाते थे और साथ ही नियमों का भी उल्लंघन किया जाता था। वहीं शिकायतों के बाद लगातार जांच की जा रही थी। जिसके बाद अब बोर्ड की ओर से कार्रवाई की गई है। बता दें कि एक तरह से की गई यह कार्रवाई अन्य स्कूलों के लिए चेतावनी भी है कि नियमों के उल्लंघन पर एक्शन जरूर लिया जाएगा।

क्या होगा 2024 में यहां परीक्षा देने वाले छात्रों का?

बताया जा रहा है कि इन स्कूलों से 2024 में होने वाली 10वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए सात हजार 200 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है। लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। जानकारी दे दें कि बोर्ड ने स्कूलों को इस बार अंतिम बार परीक्षा लेने के लिए कहा है। सीबीएसई के मुताबिक जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है ये काफी सालों से चल रहे थे।

यह भी पढ़े: WINTER WEATHER: नए साल पर कैसा रहेगा दिल्ली-बिहार समेत इन प्रदेशों का मौसम, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

Tags

inkhabar