Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Kannauj Encounter: घायल सिपाही सचिन ने तोड़ा दम, हिस्ट्रीशीटर ने गोलियों से किया था छलनी

Kannauj Encounter: घायल सिपाही सचिन ने तोड़ा दम, हिस्ट्रीशीटर ने गोलियों से किया था छलनी

लखनऊ: कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव द्वारा चलाए गए गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुठभेड़ के दौरान सिपाही की जांघ में गोली लगी थी. रात 12 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया. कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र […]

Kannauj encounter
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 11:42:36 IST

लखनऊ: कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव द्वारा चलाए गए गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मुठभेड़ के दौरान सिपाही की जांघ में गोली लगी थी. रात 12 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया. कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में 25 दिसंबर को वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इसमें घायल हुए सिपाही सचिन राठी को इलाज के लिए कन्नौज जिला अस्पताल से कानपुर भेजा गया था. सचिन राठी का इलाज रीजेंसी अस्पताल में चल रहा था. आपरेशन के बाद सचिन को देर रात आइसीयू में शिफ्ट किया, जहां इलाज के दौरान रात 12 बजकर 50 मिनट पर सिपाही की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही सचिन की शादी 5 फरवरी 2024 को तय थी और वह मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे जो 2019 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे।

चार घंटे के मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पैर में भी गोलियां लगी थी. वहीं हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था. हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आपको बता दें कि धरनीधरपुर नगरिया की पूर्व प्रधान श्यामादेवी के हिस्ट्रीशीटर पति अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं. 25 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे विशुनगढ़ और छिबरामऊ कोतवाली की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट करने पहुंची. पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर ही रही थी तभी घर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई. पुलिसकर्मी भागे, लेकिन एक गोली विशुनगढ़ में तैनात सिपाही सचिन राठी के पैर में जा लगी. इसके बाद सिपाही को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया. रात 12 बजकर 50 मिनट पर सचिन राठी ने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को कन्नौज लाया जाएगा, जहां पुलिस द्वारा उन्हें सलामी दी जाएगी।

सीसीटीवी से देख रहा था हर मूवमेंट

हिस्ट्रीशीटर अशोक ने गांव में आलीशान मकान बना रखा है जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. आशंका है कि वह सारी गतिविधियां घर के अंदर से देख रहा था. पुलिस के मुताबिक जिस तरफ टीम का मूवमेंट होता था उसी तरफ गोली चलाता था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन