Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: गुना में कार के ऊपर पलटा कबाड़े से भरा ट्रक, 4 लोगों की मौत

Madhya Pradesh: गुना में कार के ऊपर पलटा कबाड़े से भरा ट्रक, 4 लोगों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना शहर के बायपास पर आज सुबह करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. यह हादसा गुना बायपास पर ढाबे के निकट हुआ है. मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजगढ़ जिले के सारंगपुर का परिवार कार से भिंड जिले के लहार […]

guna news
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 13:17:31 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना शहर के बायपास पर आज सुबह करीब 7 बजे भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. यह हादसा गुना बायपास पर ढाबे के निकट हुआ है. मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजगढ़ जिले के सारंगपुर का परिवार कार से भिंड जिले के लहार जा रहे थे. परिवार के सदस्य सुबह चार बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए थे।

कार हुई चकनाचूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजगढ़ जिले के सारंगपुर के रहने वाले शाक्य परिवार ऑल्टो कार में सवार होकर भिंड की तरफ जा रहा था. परिवार के सदस्य सुबह चार बजे कार से लहार के लिए रवाना हुए थे, वहीं सुबह करीब 7 बजे बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी जिससे ड्राइवर ने सड़क से नीचे उतारकर कार खड़ी कर दी. जेसीबी क्रॉस हो जाने पर ड्राइवर ने जैसे ही कार को सड़क पर चढ़ाया तभी पीछे आ रहा कबाड़े से भरा ट्रक टकराकर कार के ऊपर गिर गया. इसमें कार चकनाचूर हो गई।

जेसीबी से ट्रक को हटाया

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कार के ऊपर गिरे ट्रक को जेसीबी से हटवाया गया. बताया जा रहा है कि पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर के चौकीदार रामप्रकाश शाक्यवार और उनका परिवार कार में सवार था. फिलहाल सभी मृतकों और घायलों को जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन