Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में मचा ‘डंकी’ का डंका, पांच दिन में 250 करोड़ के पार

Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में मचा ‘डंकी’ का डंका, पांच दिन में 250 करोड़ के पार

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड 250 करोड़ के पार हो चुकी है। फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख […]

Dunki
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2023 19:55:02 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं वर्ल्डवाइड 250 करोड़ के पार हो चुकी है। फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान लीड रोल में हैं। उनके साथ तापसी पन्नू की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में विक्की कौशल दिखाई दिए हैं।

दुनियाभर में पसंद की जा रही ‘डंकी’

बता दें कि फिल्म ‘डंकी’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 58 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 103.4 करोड़ रुपए रहा। जबकि तीसरे दिन फिल्म 157.22 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने दुनियाभर में 211.13 करोड़ की कमाई की। जिसके बाद अब पांचवे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। ‘डंकी’ के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म ने 5 दिनों में दुनियाभर में कुल 256.40 करोड़ की कमाई कर ली है।

85 करोड़ में बनी थी ‘डंकी’

अब तक दुनियाभर में 250 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म के बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 85 करोड़ रुपए की बजट लागत से बनी हुई फिल्म है। जिसका प्रिंट और प्रमोशन का खर्च लेकर इसका कुल बजट 120 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। साथ ही बता दें कि ये पहली फिल्म है जब सुपरस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी साथ में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kho Gaye Hum Kahan Movie Review: सोशल मीडिया के सच से रू-ब-रू कराती है ‘खो गए हम कहां’ की कहानी

ये भी पढ़ें- Tejas OTT Release: ओटीटी पर रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’